Key lines times news-राजू कूकणा

जोधपुर के सालवा कला गांव में गरीब जनता को मजबूरी में शोसल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करना पङता है सरकार द्वारा खाद्यय सामग्री वितरण मे जनता को कङाके की धूप में खङा रहकर गेहूं लेना पङता है खुद कर्मचारी पंचायत के अन्दर ठंडी छाया में आराम से बैठकर ऐस मोज कर रहे हैं ग्रामीण द्वारा ग्रामसेवक संजू व बीडीओ विक्रम सिंह को फोन पर सूचना दी लेकिन दोनो ही अपनी ड्युटी से नदारद मिले वही पंचायत को बार बार सेनेटाईजर के लिए बोला गया सरकारी स्कूल में स्टाफ को नही मिल रहा सेनेटाईजर ग्राम सेवक तो फोन भी अटेंड नही कर रही है सरकार के द्वारा मिले पंचायत के फंड का भी सही तरीके से यूज नही हुआ गेहूं वितरण मे जनता के लिए ना ही किसी भी प्रकार की सुविधा है ना टेंट की व्यवस्था ,और ना ही पीने के पानी की व्यवस्था ना ही सेनेटाईजर की व्यवस्था किसी भी कर्मचारी के द्वारा संतुष्ट जवाब नहीं मिल रहा है

वही एक तरफ पंचायत के द्वारा फर्जी फोटो वायरल किये जा रहे हैं शोसल डिस्टेंसिंग से खङे रहकर केवल दिखावा कर रहे है।