खेतेश्वर जयन्ति महोत्सव हर्सोल्लास के साथ सम्पन

ओमप्रकाश राजपुरोहित मेघलासियां ( जोधपुर जिला संवाददाता )
जोधपुर- राजपुरोहित समाज के आराध्य देव खेताराम महाराज का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया । समाज के ओमप्रकाश मेघलासियां ने बताया कि सन्त ,ब्रह्म धाम आसोतरा के गादीपति तुलछाराम महाराज के आदेशानुसार
इस वर्ष कोरोणा महामारी के कारण राजपुरोहित समाज के लोगो ने अपने घरों मे रहकर ही समाज के सन्त खेताराम महाराज का 108 वा जन्म कल्याणक महोत्सव दिपक लगाकर पुष्पाजलि अर्पित कर के मनाया किया तथा उनके बताये मार्ग पर चलने का संकल्प किया साथ ही विश्व कल्याण की कामना की।

पुर्व महामन्त्री सुमेरसिह चावण्डा ने बताया कि समाज बाहुल्य गाव चावण्डा, घंटियाला, मेघलासियां, बडली, बम्बोर, भाटेलाई ,बासनी मनणा, तुलेसर ,उटाम्बर, सुराणी , आदि गावों के कार्यकर्ता के माध्यम से घर मे रहकर परिवार के साथ गो सेवा व पक्षियों के लिए परिण्डे लगाये व रात्रि में दिपोत्सव पर्व मनाया गया साथ अलग अलग गावों मे गरीब लोगो को समाज द्वारा राशन सामाग्री, माक्स व सेनेटाजर वितरण किया । गायो के लिए हरे चारा की व्यवस्था की तथा पक्षियों के लिए परिण्डे लगाये गये ।