
भारती फाउंडेशन द्वारा संचालित सत्य भारती स्कूल तेना में अभिभावकों की सहायता से घर पर बैठे विद्यार्थियों को वाट्सअप की मदद से उन्हें ई-लर्निंग से पढ़ाई करवाई जा रही है साथ ही विश्व पृथ्वी दिवस के उपलक्ष में ई- प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।संस्था प्रधान शेराराम सुथार ने बताया कि छात्रों के पेरेंट्स से व्हाट्सएप पर प्रतियोगिता के बारे में बताकर बच्चों को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रेरित किया और बच्चों ने भी घर पर उपलब्ध सामग्री के आधार पर पर्यावरण के प्रति अपनी मनो भावना से चित्र बनाकर चित्र व्हाट्सएप पर साझा किए, संस्था प्रधान ने बताया कि यह प्रतियोगिता भारती फाउंडेशन के रीजनल हेड संदीप सारदा ,जिला समन्वयक रामकिशोर यादव व क्षेत्रीय समन्वयक मनी कुमार स्वामी के निर्देशानुसार भारती फाउंडेशन के समस्त स्कूलों में करवाई गई।चित्रकला में भाग लेने वाले बच्चों के चित्र को विश्व पृथ्वी दिवस ई-प्रतियोगिता की वेबसाइट पर अपलोड की गई जिसका परिणाम 3 मई को ऑनलाइन जारी होगा।