पूर्व से लगते आ रहे गुदरी बाज़ार को हटाकर कुछ दिनों से बबुई टोला खेल के मैदान में लगाया जा रहा बाज़ार
अनिल कुमार सोनी
प्रदेश प्रभारी बिहार
बगहा: (प. चम्पारण) काफ़ी लम्बें समय से लगते आ रहा गुदरी बाज़ार जिसे वर्तमान में हटाकर कुछ दिनों से बबुई टोला खेल के मैदान में लगाया जा रहा है।
जिसका मूल कारण सोशल डिस्टेंस का पालन सही तरीके से करना और कराना ।
लेकिन आज जो देखने को मिला उसमें बबुई टोला जैसे बड़े से खेल के मैदान में लगने वाला बाज़ार भी मात्र एक भीड़ का बहुत बड़ा हिस्सा बन गया है।
सोशल डिस्टेंडिंग को लोग भुलाकर एक दूसरे के संपर्क मे जुड़े दिख रहे है।
सोशल डिस्टेंस का परिभाषा अब बिपरीत दिखाई देने लगा है।
कोरोना जैसे वैश्विक महामारी को लेकर एक तरफ पूरा देश सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए सावधानियां बरत रहा है तो दूसरी तरफ यहाँ लोग एक दूसरे के संपर्क में आकर कोरोना जैसे संक्रमण बीमारी को दावत दे रहे है।
समय रहते इन बातों पर बिशेष रूप से ध्यान देने की जरुरत है। अगर इसपर ध्यान नहीं दिया गया तो चंपारण भी इसके चपेट में आ सकता है ।
ख़ुशी की बातें है कि प.चम्पारण में अभी तक कही से कोरोना पॉजिटिव कि केसेज नहीं आई है.
आगे भी नहीं आये इसके लिए सभी को सचेत और सतर्क रहने कि जरुरत है।

