एक है पुलिस लाइन में तो दुसरा है सिवील कोर्ट में कार्यरत
अनिल कुमार सोनी / प्रभारी बिहार

बगहा :(प.चम्पारण) बिहार सरकार जहां पूर्ण रूप से शराबबंदी लागू कर बिहार को शराब मुक्त बनाने की कवायद कर रही है । वहीं सरकार के नुमाइंदे ही शराब पीकर सरकार के मंसूबे पर पानी फेर रहे हैं ।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक पटखौली ओपी के नरईपुर बटेसरा स्थान के समीप से पटखौली थाना ने बगहा पुलिस जिले में कार्यरत दो सिपाहियों को नशे की हालत में गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार दोनों सिपाहियों को बगहा शहर पीएससी लाया गया.
जहां डीएसपी संजीव कुमार, पटखौली ओपी प्रभारी धर्मवीर भारती,शहरी पीएससी प्रभारी डॉ राजेश सिंह के उपस्थिति में गिरफ्तार सिपाहियों को मेडिकल टेस्ट कराया गया । जिसमें सिपाहियों के शराब पीने की पुष्टि हुई है ।
एसडीपीओ संजीव कुमार ने बताया कि गिरफ्तार दोनों सिपाही उपेंद्र राय बगहा पुलिस लाईन में व गणेश सिंह बगहा कोर्ट में कार्यरत हैं । दोनों को जांचोपरांत न्यायिक हिरासत में बेतिया भेज दिया गया है ।