भारतीय रेल ने अनेक उपलब्धि हासिल करते हुए दुनिया में रेलवे को एक नई पहचान दी है भारतीय रेल दुनिया में अपने रेलवे ट्रैक के मामले में चौथे नंबर पर है वहीं अगर सवारियों की बात की जाए तो वह पहले नंबर पर आती है वैसे तो गति के मामले में भारतीय रेल कई देशों से काफी पीछे है लेकिन फिर भी हमेशा नए नए तरीके और बुनियादी ढांचे को विकसित करने में लगी रहती है पिछले वर्ष वंदे भारत जैसी सेमी हाई स्पीड ट्रेन अपने देश में ही बड़े ही किफायती दाम में बना कर तैयार किया गया है पूरी दुनिया में इसके खर्च ढांचे और इंजीनियर की तारीफ की गई, भारत में अभी 7000 से ज्यादा माल गाड़ियां चलती है जिसमें 3000000 टन सामान को देश के एक कोने से दूसरे कोने में ले जाया जाता है रेलवे की मुख्य कमाई मालगाड़ी से ही होती है भारतीय रेल लॉकडाउन के दौरान इतिहास में पहली बार इतने लंबे समय तक बंद रहने के बाद अपनी पटरी पर दौड़ रही है