पटना के ऑल इंडिया मेडिकल साइंस में कोरोना वैक्सीन का मानव परीक्षण शुरू हो गया है. बुधवार को पहले दिन एक और गुरुवार को दूसरे दिन सात लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी गयी है. यह जानकारी एम्स अस्पताल अधीक्षक डॉ सीएम सिंह ने को दी. वैक्सीन की डोज देने के बाद विशेषज्ञ डाॅक्टरों की टीम की निगरानी में सातों लोगों को रखा गया, उसके बाद उन्हें घर जाने दिया गया. मानव परीक्षण के लिए चुने गये लोगों की स्वास्थ्य जांच व अन्य औपचारिकताएं सोमवार से ही शुरू कर दी गयी थी.
परीक्षण के लिए अब तक काफी लोगों के फोन आये हैं, जिनमें से इन लोगों को चुना गया है. एम्स के चिकित्सा अधीक्षक डॉ सीएम सिंह के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम मानव परीक्षण का अध्ययन करेगी. आइसीएमआर के दिशा-निर्देश के अनुसार यह अध्ययन 194 दिनों में पूरा होगा.