
अपने हॉट अंज़ाज और फैशन के नुमाइंदे से लोकप्रिय हुई अभिनेत्री उरुषा पांडेय।
अनिल कुमार सोनी / प्रभारी बिहार
नेपाल में धमाल मचाती मॉडल,अभिनेत्रि उरुषा पाण्डेय अब भारतीय सिनेमा जगत में लोकप्रिय होती चली जा रही है।

इधर कुछ दिनों से लगातार कंगना रनौत से जुड़े खबरों को लेकर भारतीय न्यूज के सबसे टॉप चैनल आजतक, Republic भारत, तेज, के डेविड पर बतौर मेहमान रूप में अपनी विचारों को पूरी दुनियाँ के सामने रख रही है।

दुरभाष पर बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि सर्वप्रथम मेरे जीवन का मुख्य उद्देश्य रहा कि मॉडल से लेकर फ़िल्म जगत में अपनी एक अलग पहचान बनाये, जो अब सच होते पूरी दुनियां को दिखाई दे रहा है।

उन्होंने कहाँ की कोरोना को लेकर बहुत सारे प्रोजेक्ट अभी रुके पड़े है। जिसको शीध्र होना है।
वही-फैशन में धमाल मचा रही उरुषा पाण्डेय अपने हॉट-हॉट अंदाज से दर्शकों को अपने तरफ लुभा रही है। बहुत कम समय में लोकप्रिय हुई उरुषा पांडेय के कई प्रोजेक्ट हिट हुए। आगे भी और बेहतर कुछ बिशेष करने की दिशा में लगी हुई है। जिसका बहुत बेशब्री से दर्शक इंतजार में निगाहें गड़ाये बैठे है।
