संवाददाता अमर यादव की रिपोर्ट

बालेसर उपखंड क्षेत्र के कुई इंदा मे खसरा संख्या 477/2 जो मेघवाल समाज की श्मशान भूमि है जिस पर 26 फरवरी 2020 को भूमाफियाओ ने रातो कब्जा किया था। रातो रात अतिक्रमण को लेकर मेघवाल समाज के लोगों विरोध प्रदर्शन किया। जिसको लेकर चैनाराम पुत्र मोमताराम माली एवं इनके पुत्रो द्वारा मेघवाल समाज के लोगों पर हमला किया था जिसमे कई लौग घायल हो गये थे। उक्त घटना को लेकर बालेसर थाने मे मुकदमा दर्ज हुआ था,पुलिस जांच व मौका तस्तीफ मे माली समाज के लोगों को दोषी माना गया। मेघवाल समाज की श्मशान भूमि पर भविष्य मे दुबारा कब्जा नहीं करने की शर्त पर मेघवाल समाज के लोगों ने माली समाज के साथ मौजिज लोगों की मौजूदगी मे राजीनामा किया था।
राजीनामा करने के बाद मेघवाल समाज की तरफ से श्मशान भूमि के चारो तरफ तारबंदी करने पर माली समाज ने हल्का पटवारी,तहसीलदार एवं एसडीएम से मिलकर उक्त जमीन को विवादित बताकर तारबंदी का काम रुकवा दिया था।
अब भूमाफियाओ द्वारा पुनः कब्जा करने की नियत से श्मशान भूमि पर बड़े-बड़े पत्थर डाले जा रहे है।
मेघवाल समाज के लोगों ने सोमवार को बालेसर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई करने की मांग की है ।