कानपुर,नगर निगम सदन की बैठक शुरू होते ही सोमवार को हंगामा हो गया। एक तरफ भाजपा पार्षदों ने चकेरी में दो दिन पहले चट्टों के खिलाफ अभियान के दौरान महापौर समेत नगर निगम की टीम पर पथराव के खिलाफ मुकदमा दर्ज न होने की मांग उठाई तो वहीं विपक्षी पार्षद भी समर्थन में आ गए।
दूसरी तरफ सदन की बैठक में भ्रष्टाचार के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई। पार्षदों ने काले रंग की पर्चियां उड़ाईं तो समाजवादी पार्टी के पार्षद दल के नेता हाजी सुहैल ने जूते की माला खुद पहन ली। नेता हाजी सुहैल बोले इससे पहले कि जनता हमें जूतों की माला पहनाए खुद ऐसा करना बेहतर है।तमाम पार्षद धरने पर बैठ गए। सदन में एक अधिशाषी अभियंता को तत्काल जोन से हटाने की मांग उठी। महापौर प्रमिला पाण्डेय ने नगर अक्षय त्रिपाठी से तत्काल कार्रवाई करने को कहा।
की लाईन टाईम्स से रिपोर्टर जितेंद्र वर्मा


