
– मनीष पालवा
गुजरात,आहवा-डांग
आहवा दिनांक 07/01/2021 आज सरकारी हॉस्टेल शुरू करने के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद डांग द्वारा कलेक्टर श्री को आवेदन पत्र दिया गया । वीर नर्मद दक्षिण गुजरात विश्वविद्यालय सुरत की विभिन्न परीक्षाएं अगले 15 वें दिनांक से शुरू हो रही हैं। कोरोना महामारी के कारण सभी हॉस्टल लंबे समय से बंद हालत में है। जिस कारण आगामी होने वाले परीक्षा में डांग जिले के भीतरी इलाकों में रहने वाले छात्राओं को डैली अप-डाउन करने की नौबत पड़ सकती है। वर्तमान में कोरोना वैश्विक महामारी में संक्रमण के फैलाव को रोकने और छात्रों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद(ABVP) डांग के जिला समन्वयक हर्षभाई पोटे और क्षेत्र के कार्यकारी सदस्य रोहितभाई पटेल ने कलेक्टर से अनुरोध किया है कि हमारे जिले के भीतरी इलाकों में रहने वाले छात्रों को कोरोना महामारी के समय में दैनिक अप-डाउन नहीं करना पड़े और अध्ययन के लिए पर्याप्त समय मिल सकें इस उद्देश्य से ABVP डांग द्वारा कोविड-19 के नियमों और सरकार के दिशानिर्देश के अनुसार सरकारी छात्रावास खोलने और छात्रों के हित में उचित निर्णय लेने के लिए आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया था।
