
निर्मल जैन@बालेसर
बालेसर । ब्लाक के नये मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी ने बालेसर बीसीएमएचओं का पदभार ग्रहण कर लिया है।
बालेसर के ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. प्रतापसिंह राठौङ का तबादला हो जाने पर ढांढणिया से स्थानान्तरित होकर आये नये डा. रईश खान ने बालेसर के नये ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी के रूप में शुक्रवार को पदभार ग्रहण किया । उनके पदभार ग्रहण करने पर डा. राजेन्द्र गर्ग,डा. विवेक व्यास,डा. रफीक खान,डा. राहुल चौपङा, पंचायत समिति बालेसर के लेखा सहायक राकेश कुमार विश्नोई, यूथ कांग्रेस के महासचिव दीपाराम सांखला,राकेश वैष्णव,रावलराम सुथार,सुमेरसिंह,अनिल गौङ,सिकंदर खांन, इकलाश खान,भोमसिंह,गोविन्दसिंह,गुमानाराम,जितेन्द्र सोनी, रामप्रसाद, राहुल गौङ सहित नर्सिगं स्टाफ उपस्थित था।