
बालेसर/जोधपुर। ग्राम पंचायत बालेसर सत्ता एवं श्री नमन नशा मुक्ति केंद्र मंडोर जोधपुर के संयुक्त तत्वाधान में बालेसर मे विशाल नशा मुक्ति का नि:शुल्क परामर्श शिविर का आयोजन 13 जनवरी बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बालेसर मे होगा।
पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष प्रकाश गहलोत ने बताया की निशुल्क नशा मुक्ति शिविर के पोस्टर का विमोचन सोमवार को बालेसर उपखंड अधिकारी पुष्पा हरवानी एंव विकास अधिकारी बाबू सिंह राजपुरोहित के कर कमलो द्वारा किया गया।
नमन नशा मुक्ति केंद्र के आयोजक कन्यालाल सोनी ने बताया कि मानसिक रोग एवं नशा मुक्ति विशेषज्ञ डॉ. पंकज गाडिया स्मेक,गांजा, भांग, डोडा पोस्त, अफीम आदि की लत छुड़वाने का शिविर मे परामर्श देंगे।
पोस्टर विमोचन के मौके पर बालेसर सत्ता के सरपंच रेवतराम सांखला,पूर्व उपसरपंच विरम शर्मा, वार्ड पंच तिलाराम सांखला, गंगपुरी गोस्वामी, अनिल सांखला आदि उपस्थित रहे।