जोधपुर ब्यूरो चीफ अमर यादव

बालेसर। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत चल रहे नरेगा कार्यो का बुधवार को अधिशाषी अभियंता नरेश बोहरा ने औचक निरीक्षण किया।
सेखाला पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत धीरपुरा मे रुडी़याली नाडी खुदाई एवं बंधाई कार्य का औचक निरीक्षण कर नाडी पर कार्यरत मेटो को नियोजित श्रमिकों से प्रतिदिन ग्रुपवाईज टास्क पूरा करवाने की हिदायत दी।

वही नियोजित श्रमिकों को पेयजल के पारम्परिक जलस्रोत नाडी-तालाब के बारे मे विस्तार से बताते हुए उनके जीर्णोद्धार मे अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभाने की बात कही।
बोहरा ने कहा की मनरेगा योजना के माध्यम से गांव के लोगों को अपने खुद के गाँव मे रोजगार ही दिया जा रहा है,आप योजना मे पूरा काम करके पूरा दाम ले सकते है।
नियोजित श्रमिकों को प्रतिदिन अपना टास्क पूरा करने हेतू प्रेरित किया।
जोधपुर जिला परिषद से अधिशाषी अभियंता नरेश बोहरा के साथ सेखाला पंचायत समिति के सहायक अभियंता विजयानंद व्यास,कनिष्ट तकनीकी सहायक प्रदीप विश्नोई, मोहमद मुस्तफा,धीरपुरा के ग्रामविकास अधिकारी नेमाराम सुधार,कनिष्ट सहायक राजेन्द्र सिंह राठौड़,सरपंच गोविंद राम यादव मौजूद रहे।