गोकुल गिरी महाराज के देवलोक गमन के समाचार सुनते ही समूचे क्षेत्र मे फैली शोक की लहर
बुधवार दिनभर बालेसर कस्बे के मार्केट मे पसरा रहा सन्नाटा,
बालेसर मे व्यापारीयो ने दिनभर बंद रखे अपने प्रतिष्ठान

बालेसर । कस्बे का आस्था का प्रसिद्ध धार्मिक चामुंडा माता मंदिर बाडी़ के थान के महंत श्री श्री 1008 गोकुल गिरी महाराज के बुधवार को देवलोक गमन के समाचार सुनते ही समूचे शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र मे शोक की लहर छा गई।महंत गोकुल गिरी महाराज के देवलोक गमन के समाचार सुनते ही बालेसर कस्बे के व्यापारियों ने अपने व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद कर दिए,एक बारंगी बाजार मे सन्नाटा सा छा गया। शोक मे बाजार बंद रहे।

मंहत गोकुल गिरी महाराज के देवलोक गमन के समाचार सुनते ही उनकी पार्थिव देह के चरणो मे शीश झुकाने हेतू बाड़ी का थान में भक्तो व संतो का हुजूम उमड़ पड़ा।
भक्तो ने पार्थिव देह पर फूल मालाए चढ़ाई। बाडी़ का थान चामुंडा माता मंदिर बालेसर से महंत गोकुल गिरी महाराज की बैंकूटी यात्रा रवाना हुई जो बालेसर के मुख्य बाजार से गुजरती हुई राता भाखर मंदिर पहुँची। बीच रास्ते में लोगों ने जगह जगह फूल बरसा कर महात्मा को दी अंतिम विदाई । शोकाकुल अवसर पर क्षेत्र के सैकड़ों भक्तगण एंव संत महात्माओ के साथ क्षेत्र के जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।