Key line times news balesar

बालेसर। चामुंडा माता मंदिर बाड़ी का थान महंत गोकुल गिरी महाराज के शोडषी कर्म,महाप्रसादी व विशाल भंडारा कार्यक्रम गुरुवार को मंदिर प्रांगण में धूमधाम के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में हजारों की तादात में संत महात्माओं ने शिरकत की, लोक प्रिय कलाकारो ने दिनभर भक्ति रस से परिपूर्ण भजनों की प्रस्तुति भेंटकर आगंतुकों को मंत्रमुग्ध किया।

भंडारा कार्यक्रम में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने शिरकत की वही राजस्थान के सैकड़ों मठाधीश कार्यक्रम में पहुंचे। भंडारा कार्यक्रम को लेकर बालेसर सहित आसपास के कस्बों के बाजार दिनभर बंद रहे।
कार्यक्रम के दौरान शेरगढ़ विधायक मीना कंवर एवं पीसीसी सदस्य उम्मेद सिंह राठौड़ ने श्री राम मंदिर निर्माण हेतु पांच लाख रुपये देने की घोषणा की वही पूर्व में एक चांदी की ईंट भेंट कर चुके हैं। कार्यक्रम में महंत प्रताप पुरी महाराज ने शिरकत की।
इस अवसर पर बालेसर सत्ता के के पूर्व सरपंच कालू सिंह इंदा ,सरपंच रेवतराम सांखला ,आरसीसी ठेकेदार चैन सिंह इंदा ,जबर सिंह इंदा रॉयल्टी ठेकेदार ,जबरसिंह संतो ,सुरेंद्र सिंह इंदा ,करणसिंह दुर्गावता, रामसिंह इन्दा, कालूसिंह दुर्गावता,सवाई सिंह इन्दा, बालाराम सांखला, पेपाराम सांखला, राजेंद्रसिंह इंदा दुर्गावता, समुन्द्र सिंह भवरसिंह ,राकेश जैन,मुकेश जैन,महावीर जैन आदि कई मौजिज लोग व कार्यकर्ता मौजूद रहे।