नई दिल्ली, की लाइन टाइम्स,राय फिलम्स की धमाकेदार हरियानणवी गाने की शूटिंग अलीपुर बख्तावरपुर दिल्ली में हुई, जिसमें हीरोइन का रोल अदा करने वाली अभिनेत्री देहरादून की है। गौरतलब है कि राय फिल्मस अब तक हिन्दी व पंजाबी में 20 गाने के एलबम कर चुका है रिलीज। राय फिल्मस के बैनर तले बन रहे धमाकेदार हरियाण्वीं गाने के एलबम सपना के जल्द रीलिज होने की संभावना है। सपना एलबम के गाने की शूटिंग द पिक्चर कोर्टयार्ड, स्मार्ट फॉर्म हाउस अलीपुर, बख्तावरपुर दिल्ली में हुई।सपना के गाने में हीरोइन की भूमिका में देहरादून की तानी चौहान हैं जबकि हीरो की भूमिका में दिल्ली के अंशूमन हैं। इस एलबम की प्रोड्यूसर उपमा राय एवं डायरेक्टर संजीव शर्मा हैं। जबकि सिंगर एवं म्युजिक डायरेक्टर एस. के. सेठी है। राइटर नेत्रराम नदान, को-स्टार प्रवेश कुमार, शिवम राय, यश तोमर, विशाल आनंद, राजा भार्गव, कोरियोग्राफर विकास मौर्या एवं कास्टिंग सुधा तोमर हैं। उक्त जानकारी कंपनी के एमडी अमित राय ने दी । उन्होंने बताया कि राय फिल्मस की ओर से अब तक हिन्दी व पंजाबी में 20 गानो की एलबम रिलीज हो चुकी है। हरियाण्वीं में सपना उनका पहला एलबम है जिससे उन्हें काफी उम्मीदें हैं। उन्हें पूरी उम्मीद है कि सपना के गाने काफी पोपुलर होंगे। आगे भी वे हरियाण्वीं एलबम बनाते रहेंगे।














