(ग्रेटर नोएडा न्यूज़) प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष गौतम बुद्ध नगर सुमित कसाना के द्वारा ग्रेटर नोएडा वेस्ट के ACE city सोसाइटी निवासी अवनिश त्रीपाठी को जिला सचिव लोहिया वाहिनी व तिलपता निवासी रोहित को जिला महासचिव लोहिया वाहिनी गौतम बुद्ध नगर के पद पर मनोनयन पत्र देकर सदस्यता ग्रहण कराई।अवनीश त्रिपाठी जी ने बताया कि प्रसपा मे शामिल होकर प्रफुल्लित हुए।