
सोलंकियातला। राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद के द्वारा संचालित नौ महिला स्वयं सहायता समूह पर ग्राम सगरा में श्रीगणेश राजीविका ग्राम संगठन का उद्घाटन सरपंच मालाराम, समाजसेवी माधोसिंह, अध्यक्ष सुनीता, सचिव रेखा, कोषाध्यक्ष सुमित्रा के द्वारा किया गया। समारोह में एरिया कोऑर्डिनेटर कल्याण साईं क्लस्टर प्रभारी जस्सूराम परिहार व सीनियर सीआरपी टीम सुरजा व किरण ने परियोजना की जानकारी दी।

वहीं क्लस्टर प्रभारी जस्सूराम परिहार ने राजीविका परियोजना के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए सभी समूह को बैंक ऋण तथा योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वान किया। समारोह में सरपंच मालाराम, समाजसेवी माधोसिंह, विकास अधिकारी मदनलाल, पंचायत सहायक किशनसिंह, करणसिंह, हीराराम, मुन्नाराम, भीयाराम, देवाराम, रावलसिंह तथा गांव के नौ समूह की महिलाओं ने भाग लिया।