अनिल कुमार सोनी/ प्राभारी बिहार

बगहा : विकास वैभव ( आईजी विशेष सचिव गृह विभाग बिहार ) द्वारा बगहा पुलिस जिला रजत जयंती समारोह उपरांत महिला कॉलेज परिसर में वृक्षारोपण किया गया।
इस पावन मौके पर पर्यावरण प्रेमी गजेंद्र यादव ने कॉलेज परिसर में विकास वैभव के साथ वृक्षारोपण किया।

सबसे पहले रजत जयंती समारोह के कार्यक्रम में विकास वैभव के कार्यकाल के समय को याद किया गया जब वो बगहा में एसपी के रूप में कार्यरत थे । बतादें कि उनके द्वारा किए गए कार्यों को याद किया गया। कि किस प्रकार मिनी चंबल के नाम से जाने-जाने वाले चम्पारण को अपराधमुक्त किया था।
इस कार्यक्रम में बगहा एसपी किरण कुमार जाधव ,एसडीएम शेखर आनंद समेत तमाम अधिकारी और लोग मौजूद रहे।