
बालेसर। बालेसर दुर्गावतां के शहीद भंवरसिंह ईंदा उच्च माध्यमिक विद्यालय ने 65 वीं जिला स्तरीय जुडो प्रतियोगिता में चेम्पियन शिप जीती। छात्रा वर्ग में मंजू, अनु , इमरती ने अलग अलग श्रेणियों प्रथम स्थान प्राप्त किये, एंव छात्र में मगाराम, ओर अभय सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किये। वही जेताराम, श्रवण सोलंकी, राकेश महेंद्र, जया ओमी, मंजू, किरण को द्वितीय स्थान प्राप्त किया। राकेश, पिंटू, कुशालाराम, जितेंद्र, साँगाराम, नकता राम, मैना, नेनु, वन्दना, निरमा, जसोदा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्रधानाचार्य लोकेश पालीवाल ने इस जीत का श्रेय शारीरिक शिक्षिका वर्षा चौहान की कठिन मेहनत एंव विद्यार्थियों की तैयारी को दिया, इस प्रतियोगिता की तैयारी में भूत पूर्व विद्यार्थियों ने भी भागीदारी निभाई।
प्रतियोगिता में विद्यालय एंव क्षेत्र को गौरान्वित कर लौटे छात्र छात्राओं का विद्यालय के प्रधानाचार्य लोकेश पालीवाल, वरिष्ठ अध्यापक खींवसिंह, सत्यदेव सिंह, रूपाराम, प्रभा शर्मा, नवदीप, ताराचंद, सहित सभी विद्यालय स्टाफ ने स्वागत किया।