

चित्त समाधि शिविर
8.1.22 उत्तर हावड़ा महिला मंडल
अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशानुसार स्वस्थ परिवार के अंतर्गत उत्तर हावड़ा महिला मंडल ने साध्वी श्री स्वर्णरेखा जी के सानिध्य में चित्त समाधि शिविर का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वस्तिका श्री जी ने नमस्कार महामंत्र एवं प्रेक्षा ध्यान के द्वारा कराया। महिला मंडल की बहनों ने चित समाधि गीत की प्रस्तुति दी। साध्वी श्री स्वर्णरेखाजी नमस्कार महामंत्र के पश्चात् हमारे चित्त में समाधि किस प्रकार रह सकती है, के बारे अनेकों उदाहरणों के द्वारा विस्तृत जानकारी दी। निवर्तमान अध्यक्ष श्रीमान जतन जी पारख ने भी अपने भाव की प्रस्तुति दी। कन्या मंडल की बेटियां भी वहां उपस्थित थी, उन्होंने भी भाइयों एवं बहनों के साथ अपनी जिज्ञासाऐं रखी। सभी भाई बहनों ने उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया। आज के चित्त समाधि शिविर में उपस्थित भाइयों बहनों ने बहुत ही सुखद एवं आनंद का अनुभव किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन कर्मठ मंत्री सुजाता दुगङ ने कुशलता पूर्वक किया। आज के कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित थे _बंगाल प्रभारी श्रीमान तेजकरण जी बोथरा, निवर्तमान अध्यक्ष श्रीमान जतन जी पारख , महासभा के अध्यक्ष बुद्ध मलजी लुणियां ,सभा के अध्यक्ष श्रीमान राकेश जी संचेती, मंत्री सुरेंद्र जी बोथरा ,श्रीमान अमर जी दुगङ ,महिला मंडल की अनेकों बहनें, कन्या मंडल की बेटियां। सभी को आज का यह चित समाधि शिविर बहुत अच्छा लगा। अच्छी संख्या में भाई बहनों की उपस्थिति थी सभी ने कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए दूरियां बनाए रखी।
साध्वी श्री जी के प्रति अनंत अनंत कृतज्ञता।
सभी के प्रति ओम् अर्हम् ।