
बालेसर। भारतीय नव वर्ष के आगाज व अमावस्या के पावन अवसर पर गत वर्ष की भांति शुक्रवार को बालेसर में पानी टैंकर यूनियन के द्वारा माताजी के मंदिर मां चामुण्डा राय बाड़ी के थान से विशाल पानी टैंकर रैली को महन्त श्री श्री 1008श्री महाबलवीर गिरी जी महाराज के द्वारा भगवा ध्वज दिखा कर रवाना किया गया, रैली बालेसर मुख्य बाजार में पानी बचाओ नारे लगाते हुए प्राचीन जलाशय कालोर नाडी में एक साथ 31 पानी टैंकरों के माध्यम से युवाओं के द्वारा पानी डाला गया।
इस अवसर पर दीपाराम,मगराज,मदन गहलोत,भरत सांखला,जसराज सोलंकी, खुशालाराम सांखला, तुलसाराम, सेटू कछावा, श्रवण,भोमाराम,चवडेश, ढलाराम, जीतू, जसराज, महेंद्र, गोपाल सिंह, मांगीलाल, मनोहर ,प्रभुराम, सोनू, राजूराम, उम्मेद, दिलीप , सोनू, मूलाराम, भैराराम, रूपाराम सहित कई युवाओं का सहयोग रहा।