
कानपुर-इंडियन ऑयल के सक्षम अभियान के अंतर्गत आज दिनाक 20-04-2022 को सोनकर गैस द्वारा 5 किलो व्यवसायिक छोटू सिलिंडर का बिक्री प्रचार किया गया जिसमे कैनोपी लगा कर सभी दुकानदारों को 5 किलो छोटू सिलिंडर के फायदे समझाये गए साथ साथ पूरे छेत्र में जितने भी छोटे छोटे दुकान संचालक,चाय विक्रेता,रेहड़ी लगाने वालों को इस सिलिंडर की विशेषताओं के बारे में अवगत कराया गया और उन्हें 5 किलो छोटू सिलिंडर उपयोग करने के लिए प्रेरित किया गया इसी क्रम सोनकर गैस के प्रोपराइटर प्रशांत सोनकर द्वारा आर्य नगर के प्रतिष्ठित नमकीन कारोबारी राम विलास नमकीन भंडार के मालिक श्री अजय गुप्ता(डब्बू) को गैस के सुरक्षित उपयोग और एलपीजी बचाओ के सभी नियम समझाये गए और 5 किलो छोटू भी उपयोग करने की सलाह दी गयी पूरे कार्यक्रम में प्रशांत सोनकर,मयंक कुमार,तरुन दिवाकर,गणेश दिवाकर,अजय गुप्ता,नीरज गुप्ता,महेंद्र निषाद आदि मौजूद रहे।।
कानपुर ब्यूरो चीफ जितेंद्र वर्मा

