
खेड़ाखुट चामुंडा माता मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा
कालूराम सालवी की रिपोर्ट
राशमी। यहां कस्बे में खेड़ाखुट चामुंडा माता मंदिर जीर्णोद्धार के बाद पुनः प्राण प्रतिष्ठा के तीन दिवसीय आयोजन के तहत आखिरी दिन रविवार को विविध धार्मिक अनुष्ठान हुए। सांवलिया धाम मुंगाना के महंत मेवाड़ महामंडलेश्वर चेतन दास महाराज एवं अलख आश्रम करूकड़ा के महंत माया नाथ के सानिध्य में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा की गई। आयोजन के तहत रविवार प्रातः देवता स्थापित देवता हवन,मूर्ति न्यास विधान,मूर्ति प्रतिष्ठा,पूर्णाहुति,ऋत्विक सम्मान,ध्वज दंड स्थापना अलख वेद गुरुकुल के पंडित डॉ हितेश शर्मा के सानिध्य में पंडितों ने वैदिक मंत्रोचार द्वारा संपन्न कराया। प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर मंदिर में दर्शनों के लिए भारी भीड़ रही। कार्यक्रम में कालाभाटा आश्रम मंगलवाड़ चौराहा के योगी संतोष नाथ सहित अखाड़ा एवं रामानुज संप्रदाय के संतो ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर आयोजन समिति की ओर से संतों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर महाप्रसादी का आयोजन किया गया।

