
KEYLINE TIMES NEWS BALESAR
बालेसर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष प्रकाश गहलोत ने बताया कि वर्तमान में पशुओं में व विशेष रुप से गोवंश में लम्पी बिमारी के कारण अनेक गोवंश की मृत्यु हो रही है और कई गांव में गोवंश इस भयानक बीमारी की चपेट में आने से मृत्यु हो चुकी है उसी को ध्यान में देखते हुए बालेसर बालाजी सेवा समिति के युवा जन सहयोग के माध्यम से गो हितार्थ के लिए देसी इलाज के लिए मुहिम को प्रारंभ किया युवाओं का कहना है कि देसी इलाज के लिए नीम के पत्ते व फिटकरी के पानी को उबालकर गोवंश पर छिड़काव करना प्रारंभ किया और बाजरी के दलिए को देसी घी में भूनकर उसमें हल्दी, काली मिर्च, गिलोय, जीरी, और शक्कर की चासनी के माध्यम लड्डू बनाकर गोवंश को देना प्रारंभ किया जिससे गोवंश लम्पी बीमारी में काफी सुधार आया।
इस पर एनएसयूआई प्रदेश महासचिव रमेश गहलोत दिनेश कुमावत दलपत सोलंकी नागरिक सेवा केन्द्र समाजसेवी सेठाराम गहलोत समाजसेवी सुरेश शर्मा भागीरथ गहलोत, राकेश गहलोत गिरधारी सोलंकी कैलाश बानियावास पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष प्रकाश गहलोत कृष्णा गहलोत, उम्मेद, भोजराज आदि ने मुहिम को प्रारंभ किया और जन सहयोग करने वाले भामाशाह को धन्यवाद दिया बालेसर सत्र में आस-पास यदि लंबी बीमारी से गोवंश ग्रसित हो तो आप संपर्क कर सकते हैं।