डांग जिले का 73वां वन महोत्सव 12 अगस्त को सुबीर में होगा

गुजरात,आहवा-डांग:
डांग जिले का 73 वां वन महोत्सव आज 12 अगस्त को नवरचित सुबीर तालुका मुख्यालय में आयोजित होने जा रहा है। डांग वन विभाग से प्राप्त विवरण के अनुसार डांग जिले का 73वां वन महोत्सव 12/8/2022 को प्रातः 8:45 बजे सरकारी उच्चतर माध्यमिक स्कूल-सुबीर में आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम के अध्यक्ष के रूप में डांग जिला पंचायत के अध्यक्ष मंगणभाई गावित मौजूद रहेंगे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में वलसाड-डांग के सांसद डॉ. के.सी. पटेल और विधायक श्री विजयभाई पटेल मौजूद रहेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला विकास अधिकारी श्री डॉ. विपिन गर्ग एवं जिला पुलिस अधीक्षक श्री रविराजसिंहजी जडेजा उपस्थित रहेंगे। यह जानकारी निमंत्रक ऐसे कलेक्टर श्री भाविन पंड्या और उप वन संरक्षक सर्वश्री दिनेश रबारी और प्रसाद रवि राधाक्रिष्ना से मिलीं है।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.