Serial Blasts In Sri Lanka: इस्टर के मौके पर रविवार को श्रीलंका सीरियल बम धमाकों से दहल गया। राजधानी कोलंबो समेत कई जगहों पर हुए सीरियल बम धमाकों में 156 लोगों के मारे जाने की खबर है। सुबह से लेकर अबतक 8 धमाके हो चुके हैं। समाचार एजेंसी पीटीआइ के अनुसार आठवें धमाके में तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है। जानकारी अनुसार इससे पहले सातवां धमाका दक्षिणी कोलंबो के देहिवाला में एक होटल में हुआ है, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई।