“रॉन्ग नंबर”राजस्थानी फिल्म की शूटिंग अगले माह शुरू

अमर यादव@जोधपुर/राजस्थान। ‘म्हारी मायड़ भाषा”के अपार समर्थन के बाद रोमियो राठौड़ एक और राजस्थानी फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाले है ।मूलतः चैराई गांव के निवासीं रोमियो राठौड़ ने बताया कि वे अगले माह ”

रॉन्ग नंबर” राजस्थानी फिल्म की शूटिंग जोधपुर,उदयपुर,हनुमानगढ़ एंव गंगानगर के विभिन्न पर्यटक एवं दार्शनिक स्थलों से शुरू करने वाले हैं यह फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है एक राँन्ग नम्बर ना जाने कितनों की जिंदगी तबाह कर देता है,इसको लेकर समाज में जागरूकता लाने के उद्देश्य को ध्यान में रखकर फिल्म का फिल्मांकन किया जाएगा, फिल्म में मुख्य किरदार रोमियो राठौड़,गणपत सिंह गुर्जर,शतवीर देवासी,ओमप्रकाश देवासी,दिनेश शर्मा,जगदीश पटेल,रविंद्र भाट, रामस्वरूप योगी,जितेंद्र सागर कृष्णा राजपूत एवं कहानी का संकलन प्रवीण जांगिड़,प्रदीप भट्ट के निर्देशन में फिल्म बनाई जाएगी,फिल्म की कास्टिंग सोशल मीडिया के फेसबुक पेज के माध्यम से की जाएगी वहीं नए कलाकारों को फिलहाल ब्रेक दिया जाएगा।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.