निर्मल जैन@बालेसर जोधपुर
सेखाला क्षेत्र की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देवानिया में निर्वाचन आयोग के मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मतदाताओं को जागरूक करने का संदेश दिया। वरिष्ठ अध्यापक शैताना राम बिश्नोई ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव 2019 में आमजन द्वारा शत प्रतिशत मतदान करने का आह्वान किया, विद्यालय में छात्र-छात्राओं द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, साथ ही उनका प्रदर्शन कर भारत माता के जयकारों के साथ आने वाली 29 अप्रैल को मतदाताओं द्वारा अपने बूथ पर पहुँचकर अपने मत के अधिकार का प्रयोग करने व मतदान की उपयोगिता को जानने का संदेश दिया। इस मौके पर एसएमसी अध्यक्ष भँवर सिंह, वरिष्ठ अध्यापक वीरेंद्र यादव, गायड सिंह, ओमप्रकाश जांगू, मनोहर सिंह, घनश्याम, लक्ष्मी देवी, बरजु देवी सहित ग्रामीण व विद्यार्थी उपस्थित रहे।