सन्नी देओल ने थामा बीजेपी का दामन
आर.के.जैन
मशहूर फिल्म अभिनेता धर्म पाजी अर्थात धर्मेंद्र के बडे बेटे
एंव फिल्म अभिनेता सन्नी देओल ने आज पियूष गोयल एंव सीता रमण की उपस्थिति में भाजपा का दामन थाम लिया। बताते चलें कि इससे पूर्व में धर्मेंद्र भी बिकानेर से सांसद रह चूके हैं एंव सन्नी देओल की सौतेली माँ ड्रीम गर्ल हेमामालिनी भी मथुरा से सांसद एंव वर्तमान में भाजपा प्रत्याशी हैं। आशा है कि सन्नी देओल को गुरदासपुर पंजाब लोकसभा क्षेत्र से टिकट मिल सकता है।