पुराने आपसी बिवाद मारपीट व चाकूबाजी में एक कि मौत और तीन घायल। आक्रोशीत लोगों ने आधे घंटे तक सड़क जाम कर शव के साथ किया प्रदर्शन
अ
अनिल कुमार सोनी
बगहा : मुख्य सड़क एन एच 727 पर शव को रखकर आक्रोशित लोगों ने किया प्रदर्शन।
बगहा पटखौली ओपी थाना क्षेत्र के कैलाशनगर वार्ड नंबर 8 में सोमवार की रात्रि में दो पक्षों के बीच मारपीट के दौरान हुई चाकूबाजी में चार युवक बुरी तरह जख्मी हो गये जिसके दौरान एक युवक की घटना स्थल पर मौत हो गई । इस मामले से आक्रोशित लोगों ने मृत युवक की शव को लेकर मंगलवार सुबह एन एच 727 मुख्य सड़क मार्ग में बगहा दो स्थित रेलवे ढाला पर रखकर करीब आधे घण्टो तक प्रदर्शन करते हुए हत्या आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करते रहे। एस पी के आदेश पर एस डी पी ओ संजीव कुमार इंस्पेक्टर मो इस्लाम पटखौली ओ पी प्रभारी धर्मबीर कुमार भारती ने घटना स्थल पहुंच आक्रोशित लोगों को काफी मशक्कत के बाद शांत कराया। और आरोपी की शीध्र गिरफ्तारी करने के आश्वासन पर सड़क लगे जाम को हटाया गया पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कर रही हैं बताते चले की सोमवार की रात्रि में कैलाशनगर मुहल्ले के कैलाश सहनी के 20 वर्षीय पुत्र अंगद कुमार घर से दवा खरीदने के लिए रेलवे ढाला चौक जा रहा था कि उसी क्रम में कैलाश नगर नरायनापुर घाट के रामेश्वर राय के पुत्र बिटू कु राय अपने दोस्त नन्दन कुमार कमलेश कुमार जयसवाल के साथ रास्ते मे हमला बोल मारपीट व चाकूबाजी करने लगे जिसमें अंगद गम्भीर रूप से जख्मी हो गया साथ ही इस चाकूबाजी में बिटू कुमार राय नन्दन कुमार और कमलेश जयसवाल भी जख्मी हो गये। स्थानीय लोगो ने जख्मी युवको को इलाज के लिये अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया डॉ एस पी अग्रवाल के द्वारा घायलों की प्राथमिक उपचार किया गया वही उपचार के दौरान अंगद कुमार ने दम तोड़ दिया। युवक की मौत की खबर सुनते ही अस्पताल परिसर में लोगो ने हो हंगामा शुरू कर दिया अस्पताल मे अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर नगर थानाध्यक्ष जितेंद प्रसाद एस आई सुरेश कु यादव अमित कुमार ने पुलिस वल के साथ अस्पताल पहुंच मामले को शांत कराया और इस मामले में जख्मी बिटू कुमार को पुलिस अभिरक्षा में ले इलाज कराया गया और बिटू को गम्भीर जख्मी हालत देख बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल बेतिया रेफर कर दिया पुलिस अभिरक्षा में भेजा गया।