अमर यादव@जोधपुर । मूलतः कैनसागर कृषि फार्म गाजणा माता रोड़ बैलवा खत्रिया सुगनाराम जो आज से करीब 22 वर्ष पहले औसिया मैला जाने का कहकर घर से निकले बाद मे वहा से सीधा साधु संतो के पास कैलाशनाथ होते हुए काशी हरीद्वार चले गये,जो इन 22 सालो के दौरान महज एक बार अपने चाचा पूनाराम की मौत के दौरान 2010 मे बैलवा आए थे,वनवास काल के दौरान इन्होने अपने पूरे परिवार वालो को चार धाम की यात्रा करवाई वही यात्रा के बाद दिल्ली से जोधपुर तक की अपने माता पिता को हवाई यात्रा भी करवाई,सुगनाराम के पाता हीराराम,माता इन्द्रा देवी,के साथ चार बहिनो एव चार भाईयो का भरा पुरा परिवार है,पंच दिवसीय महायघ,कार्यक्रम के बाद गुरुवार विशाल शौभायात्रा के साथ ही वेदपाठ,संतो का बंधवणा के बाद सुगनाराम मे अपने परिवार से भीक्षा ग्रहण कर संन्यास लिया,अब सुगनाराम स्वामी सोहम् चैतन्य पुरी के नाम से पहचाने जायेगे। सन्यास गृहण भीक्षा महोत्सव के दौरान सैकडो़ की तादात मे भक्तगण उपस्थित रहे।काशी मथुरा के साथ हरिद्वार से आये संतो का जमावडा़ रहा।