एलिवेटेड रोड पर डिवाइडर से टकराई डस्टर कार, कारोबारी की मौत…
गाजियाबाद, रिपोर्ट,
जे॰पी मौर्या, ब्यूरो चीफ़ गाजियाबाद, खूनी हो चुके एलिवेटेड रोड पर कनावनी पुलिया के पास शुक्रवार दोपहर सड़क हादसे में कारोबारी की मौत हो गई। कारोबारी डस्टर कार से इंदिरापुरम में किसी परिचित के घर जा रहे थे। एलिवेटेड रोड पर कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। टक्कर इतनी तेज थी कि इंजन सहित कार का अगला हिस्सा पूरी तरह अंदर धंस गया और कारोबारी बुरी तरह घायल होकर सीट पर फंसे रहे गए। गैस कटर से कार की बॉडी काटकर उन्हें निकालकर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया एयर बैग तो खुल गए थे, लेकिन बॉडी के पूरी तरह अंदर धंसने के कारण चालक की सुरक्षा नहीं हो सकी। हालांकि पुलिस मामले में जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार सिहानी के सिद्दीक नगर निवासी संदीप त्यागी (38) नोएडा और गाजियाबाद में पाउडर कोटीन का कारोबार व प्रॉपर्टी का काम करते थे। एसएचओ इंदिरापुरम संदीप कुमार ने बताया कि शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे वह डस्टर कार से एलिवेटेड रोड होते हुए इंदिरापुरम स्थित किसी परिचित के यहां जा रहे थे। संदीप ने कनावनी पुलिया पर उतरने वाले रास्ते पर कार मोड़ी, लेकिन तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर एलिवेटेड रोड के सामानान्तर बने डिवाइडर से जा टकराई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार में लगे एयरबैग तो खुल गए, लेकिन कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह से अंदर आ गया। इससे संदीप कार में बैठे-बैठे ही गंभीर रूप से घायल हो गए। एलिवेटेड रोड के कंट्रोल रूम से मिली सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और गैस कटर से कार काटकर संदीप को बाहर निकाला। उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के बाद एलिवेटेड रोड पर राजनगर एक्सटेंशन से दिल्ली जाने वाली लेन पर यातायात प्रभावित रहा। एसएचओ ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पीड़ित परिवार ने मामले में कोई शिकायत नहीं दी है।