ब्यूरो चीफ अमर यादव
जोधपुर।बैलवा राणाजी मे भारती फाउण्डेशन द्वारा संचालित सत्य भारती स्कूल के बच्चो ने शनिवार को गांव मे रैली निकाल मतदाताओ को जागरुकता का संदेश दिया।
प्रधानाध्यापक नरेन्द्र सिह इन्दा ने बताया की ब्लाक समन्वयक विवेक शर्मा के निर्देशानुसार लोकसभा चुनावो को लेकर मतदाताओ मे जागरुकता संदेश लिखे पोस्टर व बैनर तथा तख्तियो को हाथो मे लेकर बच्चो ने बैलवा के मुख्य बाजार होते हुए रावली पोल,सती माता मंदिर सहित ढाणीयो मे रैली निकालकर शत प्रतिशत मतदान करने का संदेश दिया ।
रैली मे बच्चो के साथ शिक्षक पूरण सिह,राजैन्द्र सिह,नितिन शास्त्री,प्रेमाराम,उम्मेदाराम,धनराज,राणमल,बांकाराम,शिक्षिका पुष्पा कंवर पिंटू शर्मा, हेड गर्ल सुशिला कंवर,हेड बाय दुर्गेश उपस्थित रहे।