स्वरूप प्रजापत संवाददाता बाड़मेर ।गिड़ा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत खोखसर पश्चिम में शनिवार को राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय -खोखसर दक्षिण में प्रवेशोत्सव कार्यक्रम के प्रथम चरण के अंतर्गत शिक्षकों ने बालक-बालिकाओ को अधिकाधिक बच्चों को सरकारी स्कूलों में प्रवेश दिलाकर गुणवत्तायुक्त शिक्षा दिलाने का आह्वान किया।
प्रवेशोत्सव कार्यक्रम को लेकर विधार्थियों ने जागरुकता रैली से इस गर्मी में घर- घर, ढाणी-ढाणी पहुचकर ज्यादा से ज्यादा सरकारी विद्यालय में बच्चों को प्रवेश दिला कर स्कूल से जोड़ने का सदेंश दिया वही विधार्थियों ने रेली के माध्यम से नारे लगाकर लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया।