बीएसएनएल मोबाइल टावर के कारण रात निकालना हो गया मुश्किल।
बिमारियों को दे रहा है न्यौता।
की लाइन टाइम जिला ब्यूरो चीफ सरुप प्रजापत।
बाड़मेर ।जिले के हीरा की ढाणी गांव के बिचों बिच मौबाइल टावर घरों से चटा होने से ग्रामीणों को कई बिमारी होने की संभावना जताई जा रही है।
ग्रामीण सरूपाराम प्रजापत ने बताया कि मेरे घर के पास मकान की दिवार से बीएसएनएल कम्पनी का मौबाइल टावर दस साल से अधिक समय से लगा हुआ है।जिस प्लाट में टावर लगा हुआ है ।
वह किराए पर ले रखा है।टावर के ऊपर शाम होते ही सैकड़ों पक्षी बैठते हैं जो रात-भर बिंटे गंदगी करते हैं।घर के आंगन में इतनी गंदगी हो जाती हैं कि घर में रात के समय परिवार के सदस्य घर के आंगन में सो भी नहीं सकते हैं,अगर सो जाते हैं तो बिस्तर गंदगी से भर देते हैं । वहीं बच्चों व परिवार के सदस्यों का स्वास्थ्य ठीक नहीं रहता है।
ग्रामीणों ने उक्त टावर को हटाने की मांग की है।