यू पी बोर्ड इलाहाबाद द्वारा हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट का रिजल्ट घोषित किया गया । अधीक्षक श्री दधिराम मौर्य के विशेष प्रयासों से बन्दियों मे शिक्षा ग्रहण करने की रुचि पैदा हूई । डासना जेल से भी 11 बन्दियों ने हाईस्कूल की परीक्षा दी, 8 बन्दियों ने प्रथम श्रेणी से परीक्षा पास की । कुल 91 प्रतिशत पास हुए । इण्टरमीडिएट की परीक्षा मे 18 बन्दी शामिल हुए । कुल 83 प्रतिशत बन्दी पास हुए ।
इस मौके पर अधीक्षक श्री दधिराम मौर्य , डा० सुनील त्यागी , जेलर श्री आनंद शुक्ला, डिप्टी जेलर श्री नीरज श्रीवास्तव, श्री राजेन्द्र सिंह, श्री अजय सिंह व श्री सुरेश सिद्धार्थ द्वारा समस्त सफल बन्दियों को बधाई दी गयी। श्री मौर्य ने अपने सन्देश मे कहा कि कडे परिश्रम से कारागार मे रहते हुए भी सफलता प्राप्त हो सकती है । परिणाम निम्न प्रकार रहा ।
Very good
Respected work done by them