स्वरूप प्रजापत की लाईन टाइम्स न्यूज़ बाड़मेर।धोरीमन्ना क्षेत्र के गांव दुधु में अन्ध निवारण समिति बाड़मेर द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय पारीको का वास (दुधु) में भूतपूर्व सरपंच मोहनलाल पारीक की आठवीं पुण्यतिथि पर निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें डॉ हरदान सारण नेत्र विशेषज्ञ के परामर्श व कम्पाउंडर मूलाराम पुरोहित के द्वारा मशीन के द्वारा जांच की गई ।
जिसमें कुल 180 लोगों की जांच हुई और 25 लोगो को निशुल्क ऑपरेशन का परामर्श दिया गया। वहीं 30 मरीजों को मुफ्त चश्मे ओर बाकी सभी मरीजो को निशुल्क दवाई वितरण की गई।आयोजक घेवरराम, भवानी शंकर, प्रकाश चंद ओर समस्त पारीक परिवार दुधु की तरफ से डॉक्टर एंव समस्त स्टॉफ का शॉल और साफा पहनाकर बहुमान किया गया।