आओ सभी संकल्प करें
मैं संकल्प लेता हुं की कल लोकसभा चुनाव लोकतंत्र के इस महापर्व दिवस पर राष्ट्रहित में, निस्वार्थ भाव से,जात-पात से ऊपर उठकर,देश को समर्थ एवं मजबूत सुरक्षित भय मुक्त बनाने एवं एक नए भारत भविष्य देश निर्माण के लिए (NOTA का उपयोग ना करके) चुनाव चिन्ह उपलब्ध में से सर्वश्रेष्ठ,समझदार,निर्भीक,जबाबदेह,दृढ़ निश्चयी,जनप्रतिनिधि को अपने महत्वपूर्ण अधिकार व अमूल्य मत का सदुपयोग कर तथा मत देते समय व्यक्ति को न देखकर उसकी पार्टी के नेतृत्व को देखकर वोट कर और इस राष्ट्रयज्ञ में अपने मित्रों,पड़ोसियों,परिचितों व रिश्तेदारों को राष्ट्रहित में शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित कर अधिक से अधिक मतदान करावे।
आवेदक
आर.के.जैन
संस्थापक एंव राष्ट्रीय अध्यक्ष