गाजियाबाद। विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह के पूर्व राजनीतिक सलाहकार के खिलाफ मंत्री के निजी सचिव ने कविनगर थाने में धोखाधड़ी और फर्जी दस्तावेज तैयार कर अवैध उगाही की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
विदेश राज्यमंत्री व स्थानीय सांसद वीके सिंह ने डॉ. शंभू प्रसाद सिंह को राजनीतिक सलाहकार नियुक्त किया था। सरकारी प्रतिनिधि मिलने के बाद उन्हें हटा दिया गया था। आरोप है कि हटने के बाद भी वह कई वर्ष तक फर्जी लेटर पैड तैयार करके विभिन्न विभागों में लेटर भेजते रहे और लोगों से अवैध उगाही की। कई मामले सामने आने पर मंत्री ने संज्ञान लिया। उन्होंने निजी स्तर पर मामले की जांच कराई तो पता चला कि पूर्व सलाहकार ने कई लोगों से रुपये ऐंठ लिए हैं। उनके निजी सचिव सुरजीत सिंह ने एसएसपी उपेंद्र कुमार अग्रवाल को शिकायती पत्र दिया। इसके बाद कविनगर थाना पुलिस ने विभिन्न धाराओं में आरोपी पूर्व सलाहकार के खिलाफ फर्जी दस्तावेज तैयार करना, लोगों से अवैध उगाही व धोखाधड़ी की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है। बताया कि आरोपी सलाहकार मंत्रालय के नाम पर उगाही करता था। मंत्री ने इन्हें चेतावनी दी, लेकिन उसके बाद भी कोई सुधार नहीं किया। मना करने के बाद भी लगातार शिकायतें मिलती रही हैं। पूर्व में भी अवैध उगाही के कारणों से उन्हें पद से हटाया गया था, क्योंकि उनका नाम खराब हो रहा था। हटाने के बाद भी वह मंत्री के नाम का दुरुपयोग कर रहे हैं। कविनगर थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा ने बताया कि मंत्री के निजी सचिव की शिकायत पर पूर्व सलाहकार डा. शंभू प्र्रसाद सिंह के खिलाफ आइपीसी की धारा 420, 467 व 468 के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है।