गर्मी से बेहाल पक्षियों के लिए पानी का प्रबंध

गर्मी के दिनों में पक्षियों के लिए लगाए 20 परिंडे पानी केसंवाददाता राजू सिंह भाटीभणियाणा क्षेत्र के झलोड़ा निवासी समाजसेवी राजू सिंह भाटी ने अपने दूसरी शादी की सालगिरह पर पक्षियों के लिए 20 परिंडे लगाने का पुनीत कार्य किया है शैतान सिंह ने बताया है कि राजू सिंह भाटी व उनकी पत्नी किस्मत कंवर चंपावत ने रविवार को अपनी शादी की दूसरी सालगिरह पर अपने आसपास 20 जगहों पर पक्षियों हेतु पानी के परिंदे लगाए भाटी पूर्व में भी अनेक सार्वजनिक कार्य मैं योगदान देते रहे हैं साथ ही गत 6 महीने पहले गरीब खेताराम के परिवार के लिए दुख की घड़ी में सोशल मीडिया के जरिए 60 हजार रुपये मदद की और भी अनेक कार्य में भाटी हर समय सहयोग करते रहते हैं और अनेक लोगों ने शादी की सालगिरह पर राजमथाई सरपंच मदन सिंह भिखोड़ाई पत्रकार सुमेर दान जी शैतान सिंह गिरधर सिंह सत्यपाल सिंह सुरेंद्र सिंह शैतान सिंह काफी लोगों ने सोशल मीडिया फोन पर भाटी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.