भेड (नागोर) श्वानो ने दबोचा हिरण को।
रामदेव सजनाणी रिपोर्टर
क्षेत्र में स्वच्छन्द विचरण कर रहे हिरण को श्वानो के एक झुंड ने दबोच लिया। हिरण के चिल्लाने की आवाज सुनकर रस्ते में चलते सामाजिक कार्यकर्ता कालूराम सजनाणी ने गाडी रोककर हिरण का प्राथमिक उपचार करके नागोर गोशाला रेस्कयु करवाया। इस दौरान मालाराम जाणी, कुलदीप विश्नोई, मनोज कुमार, राजेन्द्र जाखङ ने मदद की।
ग्रामिणो ने वन्य जीव प्रेमीयो का आभार जताया।
कालूराम सजनाणीे ने बताया हरिण की जिन्दगी बचाने पर मुझे बहुत खुशी प्राप्त हुई।