नौ माह से पांच वर्ष तक के बच्चों को पिलायी जायेगी विटामिन-ए की खुराक
ब्यूरो चीफ अमर यादव
जोधपुर । बालेसर खण्ड के मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रताप सिंह राठोड ने बताया की 30 अप्रेल से 30 मई तक क्षैत्र के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर विटामिन ए का 36वां चरण संचालित कर 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलायी जायेगी।
बालेसर खण्ड मे संचालित मोबाइल हेल्थ टीम A आरबीएसके के डॉ धीरज गोयल ने मंगलवार को अगोलाई,दुगर,सुराणी,विष्णू नगर आंगनवाड़ी केंद्रो पर कुल 70बच्चों को विटामिन A की खुराक पिला कर अभियान की शुरुआत की।
स्वास्थ्य जांच मे एक साल की बच्ची को जन्मजात क्लब फूट से ग्रसित पाये जाने पर उसको जिला अस्पताल रेफर किया गया जहा उसका निशुल्क उपचार होगा।
अभियान के दौरान नौ माह के बच्चों को विटामिन ए की एक एमएल एवं एक से पांच वर्ष तक के बच्चों को दो एमएल तक खुराक पिलायी जायेगी।
डॉ धीरज गोयल ने कार्यकर्ताओ को बताया कि विटामिन ए की खुराक से बच्चों में आंखों की बीमारियां जैसे रतौंधी, अंधता से बचाव के साथ-साथ शारीरिक रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है। साथ ही दस्त एवं निमोनिया के घातक प्रभाव में भी कमी आयेगी है।