अपील
*आज लोगों को लग रहा है कि गर्मी बहुत लग रही है।*
पर कब तक AC का सहारा लेंगे, *आज हिन्दुस्तान में 500 करोड़ पेड़ की ज़रूरत है।*
अभी तो यह शुरुआत हैं। 45 से 49 डिग्री को 55 से 60 होने में देर नहीं लगेगी। अभी से समझकर पौधे लगाने होंगे क्योंकि एक पौधे को बड़ा होने मे 5 से 7 साल लग जाएंगे।
*अब बारिश आने वाली हैं दो पेड़ ज़रूर लगाएं*
सब कुछ सरकार पर मत छोडिये।
आर.के.जैन
संस्थापक एंव राष्ट्रीय अध्यक्ष
कृपया 3 लोगों को शेयर करें ताकि यह चैन आगे बढ़ता रहे।