सिलीगुड़ी पश्चिम बंगाल के तेरापंथ भवन मे ” संस्कार प्रशिक्षण कार्यशाला” का आयोजन..

Surendra Sethiya chief crime reporter west bengal, key line times: जैन संस्कारक प्रशिक्षण कार्यशाला संपन्न:- सिलीगुड़ी पश्चिम बंगाल

अभातेयूप के निर्देशन पर तेयूप सिलीगुड़ी के तत्वाधान में तेरापंथ भवन में जैन संस्कार विधि “संस्कार प्रशिक्षण कार्यशाला” का शुभारम्भ प्रशिक्षक श्री डालमचंद जी नवलखा के नवकार मंत्र से हुई। तेयूप सिलीगुड़ी की मधुर गीतिका एवं अणुव्रत महासमिति समन्वय समिति सदस्य श्री मदन जी मालु के श्रावक निष्ठा पत्र के पश्चात अभातेयूप जैन संस्कार राष्ट्रीय सहप्रभारी श्री मुकेश जी भटेवरा की अध्यक्षता में कार्यशाला प्रारम्भ हुई। श्री भटेवरा जी ने जैन संस्कार विधि की सम्पूर्ण गतिविधियों की जानकारियां अपने भावों द्वारा व्यक्त की। आज की कार्यशाला में जैन संस्कार विधि के पूर्वांचल प्रभारी श्री राकेश जी जैन, श्री विकाश जी बोथरा, श्री मनीष जी दफ्तरी सहित स्थानीय सभी संघीय संस्थाओं के पदाधिकारियों ने अपने विचारों की प्रस्तुतियां व्यक्त की। तेयूप अध्यक्ष श्री पंकज जी सेठिया एवं सभी कार्यकर्ताओं ने सभी आगुन्तकों का हार्दिक स्वागत किया। आज की संस्कारक प्रशिक्षण कार्यशाला का मंच संचालन कार्यक्रम संयोजक श्री अजय जी बरमेचा ने कुशलता पूर्वक संचालित किया।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.