कौन बनेगा करोड़पति (KBC) सीजन 11 के लिए रजिट्रेशन 1 मई से शुरू होने जा रहे हैं. एक बार फिर से महानायक अमिताभ बच्चन छोटे पर्दे पर आने को तैयार हैं. शो का पहला टीजर वीडियो रिलीज हो गया है और इसमें अमिताभ शो की रजिस्ट्रेशन डेट के बारे में जानकारी दे रहे हैं. यदि आप भी शो में पार्टिसिपेट करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले इस शो के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा. चलिए आपको बताते हैं कि केबीसी में अमिताभ संग हॉट सीट पर बैठने के लिए कैसे रजिस्ट्रेशन करना है.
रजिस्ट्रेशन के मुख्यतः 2 तरीके हैं. पहला है ऑनलाइन तरीका और दूसरा ऑफलाइन. हम एक-एक करके आपको दोनों तरीकों के बारे में बताएंगे. सबसे पहले जानते हैं कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का तरीका क्या है?
kbc-sonyliv.in लिंक पर क्लिक करते ही आपको ऑनलाइन एप्लिकेशन के किए एक फॉर्म का लिंक नजर आएगा. इस लिंक पर क्लिक करने पर आपकी स्क्रीन पर एक फॉर्म ओपन हो जाएगा. इस फॉर्म को भरने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक पॉप अप नजर आएगा कि आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो गया है. आवेदन का दूसरा तरीका ऑफलाइन तरीका भी है. चलिए इस बारे में भी जान लेते हैं.ऑफलाइन प्रॉसेस के लिए आप केबीसी रजिस्ट्रेशन के लिए जारी किए नंबर पर कॉल करके आईवीआर द्वारा आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा सरकारी अधिसूचना का उपयोग करके भी आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा इच्छुक उम्मीदवार SMS द्वारा भी आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए जरूरी जानकारियां जल्द ही शो में दी जाएंगी.