रायबरेली में प्रियंका का ब्यान, बीजेपी की वोट काटने के लिये उतारें हैं उम्मीदवार

यूपी में अपने कमजोर प्रत्याशियों को लेकर प्रियंका गांधी ने दिया ब्यान

2019 के लोकसभा चुनाव को लेकर यूपी की 80 सीटों पर छिड़े घमासान के बीच कांग्रेस महासचिव और पूर्वी यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी ने एक बड़ा बयान दिया है। दरअसल, प्रियंका, सोनिया गांधी के चुनाव प्रचार के लिए रायबरेली के दौरे पर आई हुई हैं, जहां उन्होंने कांग्रेस और सपा-बसपा-आरएलडी के महागठबंधन के बीच एक रणनीतिक समझौता होने के संकेत दिए।

प्रियंका गांधी ने कहा कि जिन सीटों पर उनके उम्मीदवार हल्के हैं, वो उन्होंने ऐसे प्रत्याशी उतारे हैं जो भाजपा के वोट काट सकें। प्रियंका गांधी के इस बयान को लेकर सियासी गलियारों में 2019 की कांग्रेस और महागठबंधन की रणनीति को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।

मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा, ‘उत्तर प्रदेश में भाजपा को एक बड़ा झटका लगेगा। वो बहुत बुरी तरह हारेंगे। मेरी रणनीति बहुत स्पष्ट है। यूपी में उन सीटों पर, जहां कांग्रेस मजबूत है और हमारे उम्मीदवार भाजपा को कड़ी टक्कर दे रहे हैं, कांग्रेस जीत दर्ज करेगी। जहां हमारे उम्मीदवार थोड़े हल्के हैं, वहां हमने ऐसे उम्मीदवार दिए हैं, जो भाजपा का वोट काटें।

यहां पढ़ें खबर

Keylinetimes.com

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.