फानी तूफान के कारण ओडिशा के 11 जिलों से हटाई गई आचार संहिता
की लाइन टाइम्स
Keylinetimes.com
चुनाव आयोग ने ओडिशा के 11 तटीय जिलों से आदर्श आचार संहिता हटा ली है। चक्रवात फानी के इस राज्य से टकराने की आशंका है। इसके मद्देनजर पर्यटकों को पुरी छोड़ने की सलाह दी गई है। राज्य में सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने के आदेश भी दिये गये है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने एक बुलेटिन में कहा कि ‘फानी ‘ तीन मई की दोपहर को पुरी जिले के सतपाड़ा के पास 175-185 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तट को पार करने की उम्मीद है। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने चुनाव आयोग से तटीय इलाकों में तीव्र गति से राहत एवं पुनर्वास गतिविधियां चलाने के लिए आदर्श आचार संहिता हटाने का अनुरोध किया था।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) सुरेंद्र कुमार ने बुधवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘चुनाव आयोग ने राहत एवं बचाव अभियान चलाने के लिए ओडिशा के 11 जिलों में आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) को हटाये जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। उन्होंने कहा कि इससे तटीय क्षेत्रों पुरी, जगतसिंहपुर, केंद्रापाड़ा, गजपति, गंजाम, खोरधा, कटक और जाजपुर में चक्रवात से निपटने के लिए किए जा रहे काम में तेजी भी आएगी।
Keylinetimes.com