हैदराबाद इमलिबन्द पार्क मे मजदूर दिवस मनाया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि (आई एन टी यू सी)(I.N.T.U.C) (इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस)
म्युनिसिपल सहकार मजदूर यूनियन।अध्य्क्ष आदिल शरीप साहब एकता वेलफेयर एसोसिएशन के तरफ से राजेश यादव ने आदिल शरीप साहब को पुरस्कार देकर उनका सम्मान किया है।और आदिल शरीप साहब कहा ये की मजदूर दिवस का मतलब हमेशा गरीब से नही होता है।मजदूर वह हिकाई है।जो हर सपलता का अभिन्न अंग है।पीर चाहे वो ईंट गारे में सना इन्सान हो या ऑफिस की पाइल्स के बोझ तले दबा एक कर्मचारी हर वो इन्सान जो किसी संस्था के लिए काम करता है और बदले में पैसा लेता है वो मजदूर है जो भी आपकी समस्या है उसके लिए हमारी यूनियन मजदूर लोगों के न्याय के वास्ते हम लडेगें।